इंदौर: शहर में कोरोना वायरस के दो नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दोनों मरीज युवक हैं और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
प्रशासन ने संबंधित इलाकों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है और एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि घबराने की बजाय सतर्कता बरतें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।