इंदौर। महाराज यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में नवजात शिशुओं की मौत से जुड़े चूहा कांड के बाद वरिष्ठ पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. मनोज जोशी को निलंबित किये जाने पर मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज कराई है।
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि घटना प्रशासकीय, तकनीकी और प्रबंधन की विफलता का परिणाम है, इसमें चिकित्सकों की कोई भूमिका नहीं है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि चिकित्सकों का कार्य मरीजों का उपचार करना है, जबकि अस्पताल की रिपेयर, रिनोवेशन और संधारण जैसी जिम्मेदारियां प्रशासन की होती हैं।
एसोसिएशन ने कहा है कि इस तरह बलि का बकरा बनाना उचित नहीं है और निलंबन को वापस लिया जाना चाहिए।
इधर सामाजिक संगठन ने जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की
जन स्वास्थ्य अभियान, मध्यप्रदेश ने एमवाय अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की मौत को गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा कि अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। जन स्वास्थ्य के अमूल्य निधि ने बताया,संगठन ने अधीक्षक और डीन को तत्काल निलंबित कर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की गाइडलाइंस के अनुसार बच्चों की मौत की स्वतंत्र समीक्षा और प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की स्वतंत्र ऑडिट कराने की भी अपील की गई है।
