मरीजों को जांच के लिए नहीं भटकना पड़ेगा, हर मंजिल पर बैठे-बैठे सैंपल दे सकेंग

इंदौर। शासकीय महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल में मरीजों की सहूलियत को देखते हुए हर मंजिल पर सैंपल कलेक्शन की सुविधा शुरू की गई है। डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि अब मरीजों को जांच के लिए लैब तक नहीं जाना पड़ेगा। प्रत्येक मंजिल पर टेबल लगाई गई है, जहां स्टाफ तुरंत सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजता है। इससे रिपोर्ट भी संबंधित डॉक्टर तक समय पर पहुंच रही है और इलाज में देरी नहीं हो रही।

डॉ. घनघोरिया ने बताया कि पहले मरीज को जांच के लिए काफी भटकना पड़ता था या डॉक्टर को स्टाफ बुलाना पड़ता था, जिससे इलाज में देर होती थी। अब मरीज वार्ड में बैठे-बैठे ही सैंपल दे सकते हैं, जिससे बड़ी राहत मिली है। मरीजों ने भी इसे सुविधाजनक बताया।

डीन ने कहा कि हमारा लक्ष्य एमवाय को प्रदेश का अव्वल और देश का बेहतरीन अस्पताल बनाना है, जहां गरीब, वंचित और पिछड़े तबके के मरीजों को बेहतर इलाज के साथ सरकारी जनहित योजनाओं का लाभ भी सहजता से मिल सके।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।