इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम की आम सभा में बोले विवेक तन्खा
लोकतंत्र, संविधान बचाना है तो —अघोषित इमरजेंसी को खत्म करके विपक्ष को फिर वापस लाइए- विवेक तन्खा
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जेल में क्योंकि वे विपक्ष हैं
संवैधानिक संस्थाएं हो रही हैं कमजोर
इंदौर, 7724038126
कांग्रेस से राज्य सभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने बुधवार को इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम की आम सभा https://newso2.com/?p=1843 में देश के लोकतंत्र और संविधान को खतरे में बताते हुए चिंता व्यक्त की। उन्होने देश की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर बताया। तन्खा ने कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सीज करने का उदाहरण देते हुए कहा कि 13 फरवरी को मेरे पास फोन आता है कि कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते बंद कर दिये गए हैं। चूंकि यह केस इन्कम टैक्स एपिलेट ट्रिब्यूनल के सामने चल रहा था, अपील में हमने मंजूर कर लिया कि 20 प्रतिशत टैक्स आप हमसे ले लीजिये और हमको स्टे दे दीजिये, जो बहुत सामान्य बात है यहाँ तक कि जो टैक्स देना नहीं चाहते हैं, उन्हें भी स्टे मिल जाता है लेकिन हमें स्टे नहीं मिला और उसी वक्त 135 करोड़ रु कांग्रेस पार्टी के खाते से निकाल लिए गए। मुझे बड़ा खराब लगा ये कैसा देश है, देश के संस्थान सामान्य रूप से लोगों को बचा भी नहीं पा रहे हैं। इसके बाद हम हाई कोर्ट गए, वहाँ भी निराशा हुई। यहाँ कांग्रेस पार्टी को 3560 रु का टैक्स डिमांड नोटिस दिया। जबकि पार्टी को कभी टैक्स नहीं लगता है। हमने वो भी चैलेंज किया, हाई कोर्ट नहीं माना, अब हम सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा 24 जुलाई तक आप कांग्रेस पार्टी से पैसा नहीं लेंगे। उनको चुनाव लड़ने दीजिये। चुनाव के बाद 24 जुलाई को हम दोनों पक्षों को सुनेंगे।https://newso2.com/indore-lok-sabha-seat-congress-defeat-bjp-ethically
संवैधानिक संस्थान कमजोर, भाजपा हावी
तन्खा ने कहा देश के संवैधानिक संस्थान कमजोर हो गए हैं, भाजपा हावी हो गई है। मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया जाता है। अरविंद केजरीवाल जेल में है। मनीष सिसोदिया लंबे समय से जेल में हैं। मैंने इनका पूरा केस देखा है। इन पर जो आरोप हैं, उनके कोई प्रमाण नहीं है केवल मौखिक साक्ष्य के आधार पर जेल में डाला गया है। तन्खा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें जेल में इसलिए डाला गया है, क्योंकि ये विपक्ष हैं । https://newso2.com/political-chaos-indore-bjp-power-arrogance-congress-struggleतन्खा ने कहा कि जैसे देश में इमरजेंसी के बाद हमको बेदखल किया गया था, अब वक्त आ गया है, इस अघोषित इमरजेंसी को खत्म कराके फिर से विपक्ष को वापस लाइए। मुझे संतोष मिलेगा जब प्रजातन्त्र, संविधान बचेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तन्खा ने समृद्ध इंदौर में चुनिंदा धनपतियों के पास धन के केन्द्रीकरण के भी आरोप लगाये। https://newso2.com/akshay-bam-lost-the-opportunity-to-garner-public-support