रक्तदान और थैलेसीमिया के बारे में दी जानकारी
इंदौर, 25 सितंबर, 2025: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (IIPS) की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने इंदौर सोशल वेलफेयर फाउंडेशन (I.S.W.F.) और अपोलो हॉस्पिटल्स के सहयोग से वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर IIPS कैंपस में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर और CPR प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में जनरल कंसल्टेशन, ब्लड प्रेशर और शुगर टेस्ट, ECG, BMI, और आंखों की जांच जैसी सेवाएँ प्रदान की गईं। इसके साथ ही डॉ. विनीत शर्मा द्वारा कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे प्रतिभागियों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक कदम उठाने का आत्मविश्वास मिला।
कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्तदान और थैलेसीमिया जैसी स्वास्थ्य जागरूकता पहल पर भी चर्चा हुई। IIPS निदेशक प्रो. यामिनी करमरकर और NSS प्रभारी प्रो.कपिल जैन ने इस सहयोग की सराहना की और इसकी सामुदायिक महत्वता पर जोर दिया। I.S.W.F. के संस्थापक नीरज संकट ने सभी सहयोगियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
