न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं एवं विधि विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज से इंदौर में प्रारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन
इंदौर, 10 अक्टूबर 2025। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं राज्य न्यायिक अकादमी द्वारा डेनिश पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस के सहयोग से “Involving Horizons: Navigating Complexity & Innovating in Commercial & Arbitration Law in Digital World” विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं एवं विधि विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है।
संगोष्ठी का उद्घाटन शनिवार, 11 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, राजेश बिंदल एवं अरविन्द कुमार शामिल होंगे।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा, भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, डेनिश पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस की डिप्टी डायरेक्टर जनरल सुश्री मारिया स्कु, विशेषज्ञ सलाहकार एरलिंग वेस्टर्गार्ड, सीनियर एडवाइजर मत्तियास कार्लसन डिनेट्ज, प्रोफेसर डॉ. क्रिश्चियन बर्गक्विस्ट (यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन), बुल्गारिया के न्यायाधीश पेटर पेत्रोव तथा रॉयल डेनिश एम्बेसी की आई.पी. काउंसलर डॉ. लुइज बोइसन भी सम्मिलित होंगे।
संगोष्ठी के दौरान छह तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रौद्योगिकी और वाणिज्यिक कानून के विकसित आयाम, इंटरनेट मध्यस्थों की जिम्मेदारी, ऑनलाइन वाणिज्य में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा, भारत एवं यूरोपीय संघ की मध्यस्थता रूपरेखा, ऑनलाइन अवैध गतिविधियों का आपराधिक प्रवर्तन, तथा बौद्धिक संपदा और नवाचार जैसे विषयों पर चर्चा होगी। देश-विदेश के न्यायविद एवं विधि विशेषज्ञ इन विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
संगोष्ठी का समापन रविवार, 12 अक्टूबर को होगा। समापन सत्र में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा की उपस्थिति कार्यक्रम को गरिमामय बनाएगी।
