इंदौर। मप्र के इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में गुरुवार अल सुबह हुए दर्दनाक हादसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल का दम घुटने से निधन हो गया। हादसे में उनकी बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार बॉम्बे अस्पताल में जारी है।

थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार यह हादसा आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि पूजा कक्ष में जल रही अखंड ज्योति से आग लगी, जो धीरे-धीरे फैलकर पूरे पेंटहाउस में फैल गई। आग और धुएं की तीव्रता इतनी अधिक थी कि घर में लगे एयर कंडीशनर तक पिघल गए।

जानकारी के अनुसार प्रवेश अग्रवाल देवास नाका स्कीम नंबर 78 स्थित अपने महिंद्रा शोरूम के ऊपर बने पेंटहाउस में परिवार सहित रहते थे। आग लगने के बाद उन्होंने साहस दिखाते हुए अपनी पत्नी और छोटी बेटी को बाहर निकाला, लेकिन बड़ी बेटी को बचाने के प्रयास में खुद आग और धुएं की चपेट में आ गए। पत्नी और छोटी बेटी सुरक्षित है।

दमकल और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक प्रवेश अग्रवाल की दम घुटने से मृत्यु हो चुकी थी।

हादसे की खबर मिलते ही कांग्रेस नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई। कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “प्रवेश अग्रवाल मिलनसार, सामाजिक और सक्रिय नेता थे। उनका यूं अचानक चले जाना पार्टी और समाज दोनों के लिए बड़ी क्षति है।”

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक रिपोर्ट में आग लगने का कारण अखंड ज्योति से फैलना माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।